आगरा: उत्तर प्रदेश का पहला फ्लैटेड फैक्टरी कॉम्पलेक्स पांच लाख वर्ग फीट जमीन पर तैयार होगा। इसमें पांच टावर होंगे, जिसमें पार्किंग, लिफ्ट, ऑडिटोरियम, प्रदर्शनी स्थल, पार्क, बैंक, कैंटीन, फूड कोर्ट, कॉमन वेयरहाउस आदि सुविधाएं होंगी। इस कॉम्पलेक्स में अलग-अलग उद्योगों को जगह मिलेगी। फाउंड्री नगर में खाली पड़ी स्टील अथॉरिटी ऑफिस की जमीन इसके लिए चिन्हित की गई है।
उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने फ्लैटेड फैक्ट्री के संबंध में आगरा के सर्किट हाउस में प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक की इंजीनियर अजीत फौजदार ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से फ्लैटेड फैक्ट्री की परिकल्पना के बारे में बताया। फिर उपाध्यक्ष के समक्ष उद्यमियों ने अपने सुझाव रखे राकेश गर्ग ने कहा कि इस योजना में एक छत के नीचे सभी उद्योग धंधे पनप सकेंगे। शहर के बीच होने के कारण कच्चे माल की पहुंच कार्य के लिए श्रमिक आसानी से मिलने से उत्पाद की लागत में कमी आएगी।
उद्यमी पूरन डाबर ने कहा कि फ्लैटेड इस पार्क में 2000 से 2500 रुपए वर्ग फीट जमीन की कीमत निर्धारित की जाए जो यहां उद्योग लगाए उसे जमीन का पैसा 10 साल में किस्तों पर भुगतान करने की सुविधा मिले। जूता, इलेक्ट्रिकल, टेक्सटाइल, आईटी जैसे फैक्टरी के लिए बुकिंग खोली जाएं।
प्रोजेक्ट के प्रेजेंटेशन के मौके पर रोमसंस के किशोर खन्ना, उद्यमी दीपक अग्रवाल, राजीव बंसल, उमेश अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय, रोहित तलवार, पीके गुप्ता, वीके शर्मा, सचिन गोयल, मनीष गुप्ता, लघु उद्योग निगम से प्रभात वाजपेई, वाईपी सिंह आदि मौजूद रहे।