आगरा: कमलानगर में शनिवार को दिनदहाड़े 8.5 करोड़ रुपए की लूट करने वाले 5 बदमाशों में से पुलिस ने दो को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों लुटेरे घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे करीब पांच हथियारबंद बदमाश कमला नगर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के ऑफिस में घुसे और बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाकर 17 किलो सोना और 5 लाख रुपए लूटकर ले गए। बदमाशों ने यह पूरी घटना महज 25 मिनट में अंजाम दिया। इस दौरान 2 बदमाश ऑफिस के बाहर खड़े रहे। लूट के बाद सभी अलग- अलग रास्तों पर भाग निकले।
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की पहचान में जुट गई। वारदात के बाद पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी थी। लूट के बाद फरार हुए बदमाशों को एत्मादपुर पुलिस ने खंदौली चौराहे पर घेर लिया। यहां पर उनकी बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों में फिरोजाबाद का रहने वाला मनीष पांडेय और निर्दोष कुमार को गोली लगी थी। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा था, जहां पर रात करीब साढ़े 8 बजे उनकी मौत हो गई।
आईजी नवीन अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से लूट का आधा माल और दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए है। इनके दो साथी नरेंद्र उर्फ लाल, अंशु और एक अन्य अज्ञात फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। फरार बदमाशों के पास सोने के 12 किलोग्राम जेवरात और चार लाख रुपये कैश भी है। वहीं इस वारदात में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की लापरवाही भी सामने आयी है, क्योंकि फाइनेंस कंपनी में सिक्योरिटी का कोई खास इंतजाम नहीं था। कंपनी में एक गार्ड तक भी तैनात नही था। शायद यहीं लूट की इस घटना की बड़ी वजह बनी।