आगरा

ताजनगरी में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 65 नए मामले आए सामने

आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को कोरोना के 65 नए मरीज सामने आए। बीते दो दिनों में कोरोना के आंकड़ा में खासा उछाल आया है। शनिवार काेे 56 केस और शुक्रवार को 43 नए केस रिपोर्ट हुए थे। आगरा में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2837 हो चुकी है। आगरा में कोरोना से 107 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 391 हो चुके हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2339 हैं। अब तक एक लाख 15 हजार 156 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 82.45 फीसद हो गई है।

आगरा जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए आगामी दो माह तक लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर सोमवार से शहर में दोबारा सख्ती लागू की जाएगी। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि संक्रमण की दर घटी है, लेकिन प्रतिदिन मिल रहे पॉजिटिव केस की संख्या चिंता का विषय है। अमेरिका, जापान, फ्रांस, आस्ट्रेलिया की तर्ज पर आगरा में संक्रमण बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि आगरा में पहली बार संक्रमण की बढ़ी रफ्तार अप्रैल-मई में आई थी, तब हर दिन 40 से 50 केस सामने आ रहे थे। पिछले एक सप्ताह से फिर वही हालात बन रहे हैं। यह संक्रमण की दूसरी लहर है। उन्होंने कहा कि वायरस से बचाव के लिए सावधानी ही विकल्प है। जब तक वैक्सीन तैयार नहीं हो जाती, लोग खुद को सुरक्षित रखें।