आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में कोरोना वायरस रोज़ाना नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है। सिर्फ सितंबर माह में ही आगरा में कोरोना के 743 मामले आ चुके है। मंगलवार को 89 और सोमवार को 83 मामले सामने आए थे। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि ताजनगरी में कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। बुधवार को भी आगरा में कोरोना के 96 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3644 हो गई है। एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण के चलते मौत भी हो गई है।
बीते 24 घंटे में आए 96 नए केसों में विभिन्न बैंकों और डाकघरों के कर्मचारी पॉजीटिव आए हैं। इसके चलते प्रधान डाकघर को 48 घंटे यानि की दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। आगरा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3644 हो गई है। वहीं एक और मृत्यु होने से मृतक संख्या 111 हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 730 हो गए हैं। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2893 हो चुकी है। अब तक 1,39,432 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है। ठीक होने वाले लोगों की दर घटकर 76.92 फीसद रह गई है।