देश दुनिया राजनीति

अनोखे अंदाज में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, कि दुनिया में हो रही चर्चा, देखें Video…

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 70 साल के हो गए। उनका जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। देशभर में भाजपा कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच सूरत शहर की बेकरी ‘ब्रेड लाइनर’ ने पीएम मोदी के जन्मदिन को एक अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया। पीएम के 70 वें जन्मदिन पर 771 किलो का 71 फीट लम्बा केक काटा गया। केक का नाम रखा गया “केक फॉर कोरोना वॉरियर्स”। केक कटिंग सेरेमनी के बाद इस केक को बाल आश्रम, दिव्यांगजन शाला आदि में बांटा गया।

सूरत की फैमस बेकरी ‘ब्रेड लाइनर’ के ऑनर नितिन पटेल का कहना है कि देश को एक श्रेष्ठ प्रधानमंत्री मिला है। हर साल की तरह ब्रेड लाइनर परिवार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। जो बिना किसी अपेक्षा के समाज के लिए कुछ करता हे, उसके लिए विशेष केक बनाकर काटा जा सकता है। इस केक को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया गया। बार इस केक कटिंग सेरेमनी में सात कोरोना वॉरियर्स को आमंत्रित किया गया। केक कटिंग सेरेमनी के बाद केक को बाल आश्रम, दिव्यांगजन शाला आदि संस्थानों में बांटा गया।

इस केक को दर्जनभर शैफ ने मिलकर तैयार किया। केक बनाने में करीब 500 किलो मैदा, 300 किलो खांड, केक जेल, कोको पाउडर, केरेमल, चॉकलेट चिप्स, तेल और क्रीम का उपयोग किया गया।