आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस का प्रकोप थमन का नाम ही नही ले रहा है। कोरोना संक्रमण से बुधवार को कमला नगर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 54 हो गया है।
ताजनगरी में बीते 24 घंटे में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 999 हो गई है। इसमें 120 सक्रिय केस हैं। वहीं तीन मरीज और डिस्चार्ज किए गए है। अब तक 825 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। नए संक्रमितों में बुजुर्गों के साथ ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होने वाले मरीज भी शामिल हैं।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सक्रिय हो गी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कृष्णा नगर, बल्केश्वर, ईदगाह, लोहामंडी, शाहगंज, जगदीशपुरा, बाग फरजाना, विभव नगर आदि हॉटस्पॉट क्षेत्र में 1509 घरों में 6,992 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षणों का आंकलन किया। इन्हीं क्षेत्रों में 17 स्थानों पर शिविर लगाकर 935 लोगों की स्वास्थ्य जांच की। सबसे ज्यादा 76 मरीज त्वचा परेशानी के मिले। सभी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाएं भी दी गई।