आगरा (बृज भूषण): उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों में बहुत जल्द अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा। श्रम विभाग की ओर से बीडी जैन कॉलेज में आयोजित हितलाभ वितरण एवं मिशन शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी के सभी मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसकी लागत 67 करोड़ से लेकर के 70 करोड़ के बीच आएगी। इस विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई नवोदय विद्यालय की तर्ज पर कराई जाएगी। श्रमिकों के बच्चे का समग्र विकास हो इस बात की पूरी तरह योजना तैयार की गई है। विद्यालयों में खेलकूद से लेकर के सामान्य ज्ञान बढ़ाने तक के समस्त इंतजाम किए जाएंगे।
कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसानों के आंदोलन को लेकर किसानों से लगातार बातचीत की जा रही है, कुछ राजनीतिक पार्टियां किसानों को गुमराह करके बेवजह घड़ियाली आंसू बहा रही हैं। मौर्य ने कहा कि किसान समझ चुके हैं केंद्र सरकार की और उत्तर प्रदेश सरकार की सारी योजनाएं किसानों के हित में हैं।
इस कार्यक्रम में कबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ में प्रदेश सरकार के मंत्री उदयभान चौधरी, मंत्री जीएस धर्मेश, सांसद एसपी सिंह बघेल, विधायक रामप्रताप चौहान सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।