आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में बदमाशों ने मंगलवार शाम को एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। थाना सदर क्षेत्र के रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से करीब 58 लाख रुपये की रकम लूटकर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने लूट की घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब बैंक को बंद किए जाने की तैयारी चल रही थी। जब तक बैंककर्मी कुछ समझ पाते, बदमाशों ने हथियार लहराते हुए सभी कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया। बदमाश कैश बॉक्स से रकम लेकर भाग निकले और बैंककर्मी अलार्म भी नहीं बजा सके।
ब्रांच मैनेजर अनीता मीणा ने बताया कि ये करीब 5 बजे की घटना है। हम बैंक को बंद करने की तैयारी कर रहे थे। हमारे साथी बैंककर्मी एटीएम में सीटीआर करने गए थे तभी दो लोग उन्हें चाकू के बल पर बैंक में अंदर ले आए। उनके पीछे- पीछे दो लोग और आ गए। उनमें से दो लोगों के पास चाकू था और दो लोगो के पास तमंचा था। उन लोगों ने कैशियर और मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और कैश काउंटर और चैस्ट से कैश लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बैंक परिसर में जांच पड़ताल की। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि चार हथियारबंद बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। बदमाश 50 लाख से अधिक रकम लूट कर ले गए है। बैंक परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बदमाशों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़े: किसानों को गुमराह करके बेवजह घड़ियाली आंसू बहा रही हैं कुछ राजनीतिक पार्टियां: स्वामी प्रसाद मौर्य
इस वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शहरभर में नाकेबंदी कर दी है। वाहनों की जांच की जा रही है और पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में घेराबंदी कर रही हैं। ग्वालियर हाईवे और मथुरा रोड को जोड़ने वाले दक्षिणी बाईपास और शमसाबाद रोड पर खासतौर पर तलाश चल रही है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।