आगरा उत्तर प्रदेश

यमुना एक्सप्रेस वे पर कंटेनर और कार की हुई भिड़ंत, कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले

आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में आज सुबह तड़के कार और कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के बाद कार और कंटेनर में आग लग गई। यह वाक्य थाना खंदौली क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के खंदौली टोल प्लाजा पर हुआ। कार नंबर UP 32 KW 6788 में भीषण आग लग जाने के कारण उसमें सवार पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी भयावह तरीके से लगी कि कार में सवार पांचों लोग कार से उतर ही नहीं पाए। एक घंटे तक पुलिस को पता ही नहीं चला। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार में सवार पांचों लोग जान गंवा चुके थे।

पुलिस के मुताबिक एक स्विफ्ट कार में लखनऊ से सवारियां बैठी थी जो दिल्ली की तरफ जा रही थी। सुबह करीब 4:45 बजे खंदौली थाना क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के निकट कार और कंटेनर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत के बाद कार और कंटेनर में आग लग गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग जलकर राख हो गए। कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए। जब तक मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक सभी लोगों की जलकर मौत हो गई थी।

आगरा पुलिस के अनुसार कार चलाने वाला संजीव मूल रूप से उन्नाव जिले का रहने वाला है और काफी समय से लखनऊ में ही रह रहा था। अभी तक कार में सवार चार लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पांचों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है। पुलिस सभी की शिनाख्त की कार्रवाई में जुटी हुई है।