आगरा (बृज भूषण): उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के मुख्यालय पर डीवीवीएनएल के अधिकारियों के साथ राजस्व व बकाए को लेकर बैठक की। उसके बाद वे दक्षिणांचल मुख्यालय से साइकिल चलाकर सिकंदरा सब स्टेशन पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। करीब तीन किलोमीटर के रास्ते में ऊर्जा मंत्री ने साइकिल रोककर बिजली उपभोक्ताओं से उनकी परेशानी जानी और विद्युत आपूर्ति का हाल जाना। सिकंदरा सब स्टेशन पर ऊर्जा मंत्री को देख विद्युत कर्मचारियों में हड़कंप गया। उन्होंने सब स्टेशन का गहनता से निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने सब स्टेशन से गांव के प्रधानों से फोन कर, उनसे विद्युत आपूर्ति का फीडबैक लिया और उनकी समस्याऐं सुनी।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्मार्ट मीटरों की खामियों से पर्दा एसटीएफ की जांच रिपोर्ट के बाद उठ जाएगा। फिर दोषी अधिकारीयों पर कार्रवाई का डंडा चलेगा। मीटर सप्लाई करने वाली फर्मों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में लगे स्मार्ट मीटरों की रीडिंग त्रुटि पूर्ण व जंपिंग की शिकायत आई थी। जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देशानुसार एसटीएफ से जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में उपभोक्ताओं के बिल गलत निर्गत किए गए हैं। जिन्हें 31 जनवरी तक संशोधित कर दिया जाएगा और आगे से मीटर रीडर उपभोक्ता के घर पर ही बिल पहुंचाएगा। उपभोक्ताओं को बिल देने में देरी होने प्रबंध निदेशक स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि शहर, देहात और तहसील स्तर पर बिजली सप्लाई शेड्यूल के अनुसार देना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना से लाभ लेने वाले किसान का कम से कम 30 दिन और ज्यादा से ज्यादा 60 दिन में नलकूप चालू करा दिया जाएगा। बिजली विभाग में स्टोर के उपकरणों की समीक्षा कर उपकरणों की खरीद फरोख्त की पर्चियां विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। जिसमें कंपनी का नाम, उपकरण की क्वालिटी संबंधित पूरी जानकारी शामिल होगी। जिन उपभोक्ताओं के मीटर तेज दौड़ रहे हैं। वह अपनी शिकायत दर्ज कराएं। चेक मीटर के माध्यम से उनकी परेशानी दूर की जाएगी।
देश में चल रहे किसान आंदोलन पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में नए कानूनों का लागू कराया है। इन कानूनों से ज्यादातर किसान रजामंद है। कुछ किसान कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों के चक्कर में आकर विरोध कर रहे हैं। उनको भी जल्द कानूनों के बारे में बताया जाएगा।