आगरा अपडेट डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल शुक्रवार को कोरोना संक्रमित हो गए। परेश रावल ने जिसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी। परेश रावल ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो कृपया वे भी खुद की जांच करा लें। परेश रावल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद से ही उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
कोरोना वायरस ने अब तक बॉलीवुड की कई हस्तियों को अपना शिकार बनाया। वहीं कुछ महामारी को मात देकर स्वस्थ है और अपनी दिनचर्या में वापस लौट चुके हैं। मशहूर अभिनेता परेश रावल के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर से उनके फैंस काफी परेशान हैं। अभिनेता के ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिट्वीट किया और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भगवान से की है।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एक्टर आमिर खान और मिलिंद सोमन के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी। फिलहाल वह अपने घर में ही होम क्वारंटाइन हैं। मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सलमान खान कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है। उनके अलावा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, जॉनी लीवर, कमल हासन, सैफ अली खान, सतीश शाह, फिल्म निर्देशक राकेश रौशन, अभिनेत्री हेमा मालिनी, शिल्पा शिरोडकर,नीना गुप्ता, मेघना नायडू जैसे फिल्मी सितारे पहले ही कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लगवा चुके हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद वैक्सीन का अभी तक इनमें से किसी स्टार पर साइड इफेक्ट नहीं दिखा है। वहीं इस सभी फिल्मी हस्तियों ने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है।