देश दुनिया

एक्टर अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित, घर में हुए क्वारंटीन

आगरा अपडेट डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। अब इसकी चपेट में हर खास और आम आने लगा है। कोरोना ने एक बार फिर से महाराष्ट्र में हजारों लोगों को अपना शिकार बना लिया है। इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। अब तक कई फिल्मी सितारे कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अब बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि की अभिनेता अक्षय कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

अभिनेता अक्षय कुमार ने  इस बात की जानकारी खुद  ट्वीट करके दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर खुद के कोरोना संक्रमित होने के बारे में बताया है। इसमें उन्होंने लिखा कि, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मैं सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं। मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं घर में ही क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी उपायों का पालन कर रहा हूं।’
अभिनेता ने अपने करीबियों से कोरोना वायरस की जांच करवाने और अपना ख्याल रखने की अपील करते हुए नोट में आगे लिखा, ‘मैं उन सभी से अपने कोरोना वायरस की जांच करवाने और ख्याल रखने की अपील करता हूं जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं। एक्शन में जल्द वापसी होगी।’ सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी बहुचर्चित फिल्म रामसेतु की शूटिंग यूपी में शुरू की थी। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।