आगरा उत्तर प्रदेश

अच्छी खबर: ताजनगरी में 350 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल शुरु, गरीबों को मिलेगा मुक्त इलाज

आगरा (रोमा): राष्ट्रीय राजमार्ग- दो पर सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर में जूता निर्यातकों की संस्था एफमेक ट्रस्ट और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से संचालित 350 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल का संचालन आज से शुरू हो गया है। इस अस्थाई अस्पताल में बीपीएल मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा।

350 बेड की क्षमता वाले इस अस्थाई अस्पताल में 100 सामान्य बेड, 200 बेड आक्सीजन सुविधा सहित और 50 बेड पाइप्ड ऑक्सीजन के होंगे, जिनमें 20 बेड बाईपेप सुविधा के साथ होंगे। एफमेक ट्रस्ट के अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जनहित में जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से एफमेक ट्रस्ट ने कोविड प्री हॉस्पिटल प्राइमरी सपोर्ट सर्विस शुरू की है। यहां कोरोना के  एल-1, एल-1 प्लस मरीजों को इलाज की सुविधा रियायती दरों पर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां 12 चिकित्सक तैनात किए गए हैं।

कोविड मरीजों के इलाज के लिए 10 हजार रुपये का पैकेज है, जिसमें चार दिन तक आक्सीजन, सुबह-शाम का खाना, नाश्ता, फल, सूप, काढ़ा, चाय-कॉफी, बिस्किट आदि शामिल होंगे। इस मामूली शुल्क को बेहतर संचालन और व्यवस्थाएं बनाने के लिए लिया जाएगा। नि:शुल्क सेवा का दुरुपयोग होने की आशंका थी। इस अस्पताल में बुकिंग और जानकारी के लिए 9557597705 नंबर जारी किया है।    

अस्पताल में ऑक्सीजन के 60 सिलिंडरों को जिला प्रशासन के सहयोग से एडवांस गैस द्वारा नि:शुल्क सप्लाई दी जाएगी। रेड क्रॉस के द्वारा कोविड मरीजों के लिए रेमेडिसिविर इंजेक्शन केवल 1800 रुपये में दिया जाएगा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा मोबाइल ट्रांसफार्मर की सुविधा दी गई है तो वहीं नगर निगम द्वारा 15 सफाई कर्मचारी और गंगाजल की व्यवस्था टैंकर के जरिए कराई जाएगी।