नई दिल्ली: Microsoft जल्द ही Windows का नया वर्जन लांच करने वाला है। 24 जून को कंपनी वर्चुअल इवेंट के जरिये Windows के नेक्स्ट जनरेशन को पेश करेगी। भारतीय समय के अनुसार 24 जून को रात 8:30 से वर्चुअल इवेंट शुरु होगा। इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पानाय दोनों ही मौजूद रहेंगे। इस अपकमिंग इवेंट के लिए कंपनी ने कुछ मीडिया संस्थानों को इनवाइट किया है।
Microsoft कंपनी नए Windows में नया यूजर इंटरफेस और फीचर्स पेश कर सकती है। कंपनी विंडोज के इस नए वर्जन को बतौर Windows 11 के नाम से लांच कर सकती है। पिछले 6 सालों से Windows 10 विंडोज का लेटेस्ट वर्जन बना हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि Sun Valley में नया स्टार्ट मेन्यू, टास्कबार लेआउट, आइकन्स, साउंड, ऐप डिजाइन और प्लूइड एनिमेशन देखने को मिल सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Windows के नए वर्जन Windows 10X का कैंसिल करने का फैसला किया था। इसे OS के मॉडर्न वर्जन Windows Core OS पर बनाया गया था। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी 24 जून को कंपनी विंडोज के नए वर्जन को पेश कर सकती है।