आगरा (रोमा): कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण रद्द रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद रेलवे ने चार ट्रेनों को सात जून से फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें पिछले दो माह से निरस्त चल रही थीं। अब इनके शुरु हो जाने से लखनऊ, अजमेर, बांदीकुई और झांसी जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
काेरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया था। इससे रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए इन ट्रेनों का दोबारा संचालन करने का निर्णय लिया है। सात जून से अब ये ट्रेनें अपने तय समय पर चलेंगी।
आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा फोर्ट-लखनऊ और आगरा फोर्ट-अजमेर इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह में शनिवार और रविवार को छोड़कर पांच दिन संचालित होगी। पहले ये ट्रेन सप्ताह में सातों दिन चलती थीं। ईदगाह-बांदीकुई अनाराक्षित व कैंट-झांसी आरक्षित ट्रेन प्रतिदिन संचालित होगी। ईदगाह-बांदीकुई ट्रेन में सफर करने के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। चारों ट्रेनें पूर्व निर्धारित समय सारणी से ही चलेंगी।
इन ट्रेनों के संचालन से लखनऊ, अजमेर, झांसी और बांदीकुई आने-जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। ट्रेनें न चलने के कारण यात्रियों को अन्य साधनों के जरिए यात्रा करनी पड़ रही थी। रेलवे जल्द ही अन्य ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने की तैयारी कर रहा है। धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जायेगी।