आगरा उत्तर प्रदेश देश दुनिया

सेना का ऑपरेशन ‘मिशन जिंदगी’ रहा कामयाब, सेना और एनडीआरएफ की टीम ने मासूम शिवा को सकुशल बाहर निकाला

आगरा (बृज भूषण): निबोहरा के धरियाई गांव में करीब 9 घंटे से बोरवेल में फंसे मासूम शिवा को सेना के फरिश्तों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। शिवा के बाहर निकलते ही गांव में खुशी का माहौल छा गया। 130 फीट गहरे बोरवेल में मासूम के गिरने के बाद सभी की सांसें अटक गई थी। मासूम शिवा 95 फीट पर बोरबेल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा था। लेकिन कुछ घंटों में सेना और एनडीआरएफ टीम की कड़ी मेहनत से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। मासूम के हौंसल से करीब दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया। मासूम शिवा ने खुली हवा में सांस ली। उसके बाद तुरंत चिकित्सक उसे सेना की एंबुलेंस से अस्पताल लेकर रवाना हो गए।

बता दें कि सुबह खेलते समय मासूम शिवा बोरवेल में गिर गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आगरा पुलिस-प्रशासन ने सेना और एनडीआरएफ को मदद के लिए बुलाया। सेना ने मोर्चा संभाला और शाम करीब 5 बजे बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

बच्चे की सलामती के लिए ग्रामीण सुबह से ही दुआ कर रहे थे। महिलाएं गांव में पूजा कर रही थीं। शिवा के बोरवेल के गड्ढे से बाहर निकलते ही गांव में खुशी का माहौल छा गया। लोगों ने सेना के जवानों की जयकार की और उनकी बहादुरी को सलाम किया। 

गांव में सेना की एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम पहले से ही तैनात थी। चार साल के मासूम शिवा को बोरवेल से निकालकर सबसे पहले उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। फिलहाल बच्चा चिकित्सकों की देखरेख में हैं और स्वस्थ है।