मैनपुरी: कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। रविवार को एक स्वास्थ्यकर्मी सहित आठ नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 196 हो गई है। पिछले दस दिनों में जिले में कोरोना पॉजिटिवों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। पहले से पॉजिटिव मरीजों के स्वजनों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण मिलने लगा है। भोगांव क्षेत्र के गांव महुआहार निवासी राजकीय ठेकेदार की पत्नी, उनके एक अन्य साथी जागीर क्षेत्र के गांव लेखराजपुर निवासी युवक, मैनपुरी के मुहल्ला गाड़ीवान में पहले से एक ही परिवार के 7 संक्रमित लोगों के संपर्क में रहे दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिछवां क्षेत्र के गांव औरंध में नोएडा से आए एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर व उनके मित्र में कोरोना संक्रमण मिला है। बरनाहल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अतिरिक्त मैनपुरी के मुहल्ला खरगजीत नगर में गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
चार नए मरीजों में चार को भोगांव जेएनवी के कोविड केयर सेंटर, स्वास्थ्यकर्मी को सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड, तीन अन्य मरीजों को जिला महिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड एल-2 में भर्ती कराया गया है। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है। कोरोना एक्टिव केस की संख्या 75 पहुंच गई है।