चीन में बाढ़ की भारी तबाही की तस्वीरें सामने आयी है। बाढ़ के कारण चीन में दर्जनभर लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। चीन के हेनान प्रांत में भीषण बाढ़ के कारण लोग, मेट्रो ट्रेन, सब-वे स्टेशनों और स्कूलों में फंस गए है।
चीन में बारिश के कहर के कारण गाड़ियां सड़को पर तैरती नजर आयीं। वहीं कई वाहन पानी के तेज बहाव में बह गए। कुदरत के कहर के सामने चीन के लोग बेबस नज़र आए। बाढ़ के पानी से
चीन की सड़कों पूरी तरह डूब गई। चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बाढ़ के कारण पानी के तेज बहाव के चलते कई लोग उसमें बह गए, जिन्हें बचाने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा।
वहीं भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोगों को रातभर दफ्तर में ही रुकना पड़ा है।
‘हेनान मौसम एजेंसी’ के अनुसार हेनान प्रांत की राजधानी झेंगझोऊ में मंगलवार शाम चार से पांच बजे के बीच बारिश शुरू हुई। जिससे करीब 20 सेंटीमीटर तक पानी भर गया।
इसके कारण करीब डेढ़ लाख लोग प्रभावित हुए है। वहीं करीब एक लाख लोगों को रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।