- आगरा ट्रेड सेंटर में एक छत के नीचे नजर आएगा विश्व का फुटवियर बाजार
- 30 से अधिक देश और लगभग 200 से अधिक एग्जीबिटर्स होंगे शामिल
आगरा (बृज भूषण): फुटवियर ट्रेड के महाकुंभ कहे जाने वाले मीट एट आगरा के पन्द्रहवें संस्करण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस भव्य आयोजन में क्या खास होगा, कितने देशों की भागीदारी होगी ऐसे तमाम सवालों के जवाब में शनिवार को होटल हॉलीडे इन में आयोजित प्रेस वार्ता में सामने आये। फुटवियर मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर आयोजित हो रहा तीन दिवसीय फेयर मीट एट आगरा 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगा।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि लगभग 30 से अधिक देश और लगभग 200 से अधिक एग्जीबिटर्स इस साल इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम चीन के एक मजबूत विकल्प के रूप में खड़े हैं। टाटा, रिलायंस, वालमार्ट और फ्यूचर ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों ने चीन से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है। यही कारण है कि हमने घरेलू बाजार में लगातार ग्रोथ हासिल की है। यह फेयर इस कारोबार से जुड़े हर व्यक्ति के लिए गूगल सर्च इंजन की तरह एक है जहाँ हम वो सब कुछ एक छत के नीचे पाएंगे जो आज हमारी जरुरत है।
ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने कहा कि आगरा के मीट एट आगरा ने वर्ल्ड फुटवियर कैलेंडर में अपनी जगह बनाई है। दुनिया भर के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। संस्थापक अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि यह आयोजन कंपोनेंट इंडस्ट्री के और मैन्युफैक्चरिंग के प्रोत्साहन में एक पुल की तरह काम कर रहा है।
महासचिव राजीव वासन ने कहा कि फेयर में टेक्नीकल सेशंस भी होंगे जिनमें विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे, जिनमें डिजाइन ट्रेंड्स, मैन्युफैक्चरिंग तकनीक, मार्केटिंग स्ट्रेटेजी जैसे विषय शामिल हैं। सचिव ललित अरोड़ा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेला फुटवियर क्षेत्र से संबंधित उत्पादों और सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन करेगा। इसमें मशीनरी उपकरण, फुटवियर कम्पोनेंट्स, सिंथेटिक सामग्री आदि शामिल हैं। प्रदीप वासन ने कहा कि यह फेयर सामाजिक सरोकार को भी समर्पित है। सेव ट्री सेव एनवायरनमेंट के नारे के साथ हम डिजिटलाइजेशन को प्रोत्साहित करने के लिए कागज के न्यूनतम इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं।
तीन दिवसीय फेयर में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल एवं प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर रम्बल ग्रुप के हरमीत सिंह, आस्मा के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह लवली, एफमेक के श्याम बंसल, चंद्रशेखर जीपीआई आदि मौजूद रहे।