- सस्ती दरों पर मिलेगी चाय की पत्ती, नमक, हल्दी, धनिया, चीनी जैसी 35 चीजें
- सहकारी समितियों के माध्यम से होगा क्रय- विक्रय, दिया जाएगा ऑर्डर
- योगी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देने का लिया फैसला
18 जून, आगरा।* योगी आदित्यनाथ सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देने वाला फैसला किया है। सरकारी राशन कोटे की दुकानों से अब लोगों को सिर्फ गेहूं, चावल और तेल ही नहीं मिलेंगे। अब वे यहां से दूध, ब्रेड, मेकअप का सामान, मसाले समेत 35 चीजें खरीद सकेंगे। इसके जरिये जहां सरकार का राशन डीलरों की आय बढ़ाने का प्रयास है, वहीं दूसरी ओर लाभार्थियों को सस्ती दर पर एक ही स्थान पर खाने की चीजें उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए लाभार्थियों को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सरकारी राशन की दुकानों पर अब राशन डीलर राशन के साथ लाभार्थी को चाय की पत्ती नमक, तेल, धनिया जीरा आदि लगभग 32 तरह की चीजें सस्ती दरों पर बेच सकेंगे। इससे राशन डीलरों को भी लाभ होगा, इसके साथ ही लाभार्थियों को अन्य सामान खरीदने के लिए दूसरे स्थान पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि राशन डीलरों के लिए राज्य सरकार उचित मूल्य दुकानों (राशन की दुकान) को और प्रभावी बनाने के लिए कदम उठाया गया है। शासन स्तर से अब राशन डीलरों को अपनी आय बढ़ाएं जाने का अवसर दिया गया है।
शहरी और देहात क्षेत्र की सभी लगभग 1200 सरकारी राशन की दुकानों पर हल्दी, धनिया, मिर्च आदि के पैकेट रख सकेंगे। इनकी डिमांड क्रय- विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से आएगी। समितियां राशन डीलरों के फीडबैक के आधार पर कंपनी को ऑर्डर देंगी। बता दें कि जनपद में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक 7,48,091 और अंत्योदय कार्ड धारक 9,566 है, कुल 7,57,657 हैं।