आगरा उत्तर प्रदेश

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर आया पशुपालन विभाग

  • सैप्लिंग के लिए चिकित्सकों की टीम का किया गठन
  • पोल्ट्री फार्म और चिकन शॉप पर रखी जाएगी नजर

आगरा। उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर योगी सरकार ने अलर्ट जारी किया है। चिड़ियाघर से लेकर पक्षी विहार और सामान्य लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। ताजनगरी में भी पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। पशुपालन विभाग ने चिकित्सक की टीम को सतर्क कर दिया है। सैंपलिंग के लिए चिकित्सक की टीम भी गठित कर दी है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिले में पक्षियों की सामूहिक मौत की खबर मिले तो तत्काल सूचना दें।

1.61 करोड़ पौधों से ब्रज क्षेत्र में हरियाली होगी विकसित

बर्ड फ्लू का एक मामला सामने आया है। इसको लेकर चिड़ियाघर, पक्षी विहार के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में बर्ड फ्लू की एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में पशुपालन विभाग की टीम को सतर्क रहने को कहा गया है। इसके साथ ही सामूहिक रूप से पक्षियों के मृत मिलने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए है। इन पक्षियों के सैंपलिंग के लिए चिकित्सक की टीम गठित कर दी है। उन्होंने बताया कि इन पक्षियों के सैंपल भोपाल जाते हैं। कभी- कभी पक्षियों को यहां से भेज दिया जाता है।

बर्ड फ्लू को देखते हुए आगरा नगर निगम को भी निर्देश जारी किए हैं। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि नगर निगम को देखना है कि शहर में आने वाले पक्षी कहीं फ्लू से संक्रमित तो नहीं हैं। पोल्ट्री फार्म व चिकन की दुकानें भी नगर निगम की निगरानी में रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू बाहर से आने वाले पक्षियों की वजह से फैलता है