पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन से जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लेह दौरे पर पहुंच गए। पीएम मोदी सिंधु नदी के तट पर 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नीमू पहुंचे और जवानों से मुलाकात की। लद्दाख में प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आपके हौसले को पूरा देश सलाम कर रहा है। आपने अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है। आपकी भुजाएं, उन चट्टानों जैसी मजबूत हैं, जो आपके इर्द-गिर्द हैं। आपकी इच्छा शक्ति आस- पास के पर्वतों की तरह अटल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये हौसला, शौर्य और मां भारती के मान-सम्मान की रक्षा के लिए आपका समर्पण अतुलनीय है। जिन कठिन परिस्थितियों में जिस ऊंचाई पर आप मां भारती की ढाल बनकर उसकी रक्षा, उसकी सेवा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है। मैं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को आज फिर से श्रद्धांजलि देता हूं। उनके पराक्रम, उनके सिंहनाद से धरती अब भी, उनका जयकारा कर रही है। भारतीय सेना के जवानों की तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 कोर की जांबाजी के किस्से हर तरफ है। दुनिया ने आपका अदम्य साहस देखा है। आपकी शौर्य गाथाएं घर-घर में गूंज रही है। भारत के दुश्मनों ने आपकी फायर भी देखी है और आपकी फ्यूरी भी।
इससे पहले पीएम मोदी ने भारत और चीन सीमा की जमीनी हकीकत को समझी और सैन्य अधिकारियों से संवाद किया। वहां मौजूद जवानों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे का उद्घोष किया।