नई दिल्ली: Mi ने अपना Redmi Note 9 Pro Max की आज से भारतीय बाजार में सेल शुरु होने वाली है। मोबाइल यूजर्स Mi.com व Amazon के माध्यम से आज दोपहर 12 बजे से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें खास फीचर्स के तौर पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर का भी उपयोग किया गया है।
Redmi Note 9 Pro Max के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को ग्लेशियर व्हाइट, इंटरस्टेलर ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Redmi Note 9 Pro Max के साथ मिलने वाले ऑफर्स पर नजर डालें तो यूजर्स Airtel का डबल डाटा बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर Airtel के 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा Amazon Prime मेंबर्स फोन की खरीददारी पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।
Redmi Note 9 Pro Max एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 Pixels है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।