यूपी में एक बार फिर योगी सरकार ने संपूर्ण तालाबंदी लागू करने का फैसला किया है। 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक पाबंदियां लगाने की घोषणा की गई है। इस दौरान प्रदेश में सभी कार्यालय, बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि सभी बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की तरह रहेगी। आवश्यक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलेवरी से जुड़े लोगों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। ट्रेन और हवाई सेवाएं पूर्व की भांति यथावत जारी रहेगा।
आगरा में भी जिलाधिकारी ने तीन दिन पूर्ण तालाबंदी के निर्देश दिए हैं। आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डीएम पीएन सिंह ने शहर की कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाने की चेतावनी पहले ही दी थी। डीएम प्रभु एन सिंह ने कहा कि आगरा में तीन दिन पूर्ण तालाबंदी रहेगी। केवल दूध, दवा दुकानें और अस्पताल खुलेंगे। सभी निर्माण इकाइयां चाहे शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में खुली रहेंगी।