आगरा (केएम सिंह): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर कार्यरत सफाईकर्मियों और रेल कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। सोमवार दोपहर ईदगाह रेलवे स्टेशन पहुंचे जिला संयोजक भाजपा व मंडल रेल उपयोग करता परामर्श दात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व जोनल रेलवे उपयोग करता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह नलवंशी ने रेल अधिकारियों की मौजूदगी में रेल अधिकारियों व कर्मचारीगण व सफाई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के चलते उनकी सुरक्षा उपकरण सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। वही मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व देवेंद्र नलवंशी ने सभी कोरोना योद्धाओं के स्वस्थ रहने और परिवार के कुशल रहने की कामना भी की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से स्टेशन प्रबंधक विश्वनाथ शर्मा, रमेश प्रसाद, उप स्टेशन प्रबंधक ईश्वर दयाल, जगन कुमार, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
स्मार्ट फुटवियर और एआई के इस्तेमाल से भारत बनेगा फुटवियर सेक्टर का बादशाह
मीट एट आगरा के दूसरे दिन तकनीकि सत्र में विषेशज्ञों ने साझा किये अपने अनुभव देर शाम तक चले फेयर में दूसरे दिन पहुंचे 3421 विजिटर्स, उद्यमियों में दिखा ख़ास उत्साह आगरा (रोमा): फुटवियर तकनीकि की रचनात्मकता दुनिया में किस प्रकार भारतीय फुटवियर उद्योग नवीनतम तकनीकि और क्वालिटी के दम पर वर्ल्ड लीडर बनाने की […]
पर्यटकों ने किया ‘दीदार ए ताज’, 188 दिन बाद खुले ताजमहल और आगरा किला के दरवाजे
आगरा (रोमा): कोरोना वायरस के चलते बीते छह महीने की बंदी के बाद ताजमहल और आगरा किला में नया सवेरा हुआ। सोमवार से ताजमहल और आगरा किले के दरवाजे सैलानियों के लिए खुल गए। सैलानी ताजमहल पहुंचने के बाद बोले, वाह ताज! सोमवार सुबह सूर्योदय पर ताजमहल और आगरा किला के गेट खुल गए। ताजमहल […]
आगरा में 130 हेक्टेयर में दूसरी बड़ी टाउनशिप बना रही योगी सरकार
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत बनेगी टाउनशिप ग्वालियर रोड पर आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ककुआ- भांडई के बीच बनेगी नई टाउनशिप करीब 745 करोड़ रुपये की आएगी लागत, राज्य सरकार ने पहली किस्त के रूप में जारी किए 150 करोड़ रुपये आगरा। योगी सरकार ताजनगरी में एक नई टाउनशिप बनाने […]