आगरा: ताजनगरी में मंगलवार को नए बने 43वें थाने कमला नगर का उद्घाटन हो गया। एडीजी आगरा जोन अजय आनंद ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। थाना के पहले प्रभारी निरीक्षक के तौर पर नरेंद्र शर्मा को तैनात किया है, इससे पहले वह थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक थे।
कमला नगर के लोग यहां पर थाना बनाने की मांग काफी लोग लंबे समय से करते आ रहे थे। इस पर शासन को प्रस्ताव भेजा गया और शासन से स्वीकृति मिलने के बाद बल्केश्वर चौकी में थाना बनाने की तैयारी की गई। इस नए कमला नगर थाने में बृज विहार, कमला नगर और बल्केश्वर पुलिस चौकी को रखा गया है। इन तीनों चौकियों के प्रभारी वही रहेंगे जो पहले थे।
कमला नगर थाने में एक प्रभारी निरीक्षक, तीन चौकी प्रभारी, दो दरोगा, तीन हेड कांस्टेबल, 17 आरक्षी और एक महिला आरक्षी को तैनात किया गया है। यह सभी पहले न्यू आगरा थाने में तैनात थे। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि कमला नगर में चोरी और लूट की घटनाएं अधिक होती हैं और अब इस थाने के बन जाने के बाद इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी।
बता दें कि आगरा के हरीपर्वत सर्किल में अब चार थाने हो गए हैं। इनमें हरीपर्वत, सिकंदरा, न्यू आगरा और कमला नगर थाना हैं। अब आगरा शहर में अब 18 थाने और आगरा जिले में 43 थाने हो गए। हाल ही में जिले में रेंज साइबर क्राइम थाना और विजिलेंस थाना भी खोले गए हैं। हालांकि यह थाने जिला पुलिस के अंतर्गत नहीं आते हैं।
इस अवसर पर आगरा के मेयर नवीन जैन, आईजी रेंज ए सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी प्रमोद रोहन बोत्रे, सीओ सौरभ दीक्षित और अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।