आगरा

आगरा में 34 यात्रियों से भरी बस हुई हाईजैक, गुरुग्राम से एमपी जा रही थी बस

आगरा: ताजनगरी आगरा में मंगलवार रात एक बस को हाईजैक कर लिया गया। ये डबल डेकर निजी स्लीपर बस गुरुग्राम से 34 यात्रियों को लेकर मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी। मंगलवार रात आगरा में एक्सयूवी सहित दो गाड़ियों से आए बदमाशों ने ग्वालियर-मथुरा हाईवे को जोड़ने वाले दक्षिणी बाईपास के रायभा टोल प्लाजा पर बस को ओवरटेक कर रोक लिया और बस को यात्रियों सहित हाईजैक कर लिया।

इनमें से चार बदमाश बस को ले गए जबकि, अन्य बदमाशों ने बस के चालक व दो परिचालकों को अपने कब्जे में ले लिया। उन्हें चार घंटे बाद जिले में ही छोड़ दिया। बुधवार सुबह चालक और दोनों परिचालकों ने थाना मलपुरा पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मेहकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने सभी बोर्डर सील कर चेकिंग शुरु करा दी और जांच में जुट गए।

आगरा पुलिस के अनुसार सभी यात्री सकुशल मध्य प्रदेश के छतरपुर में पहुंच गए हैं। उन्हें तीन जगह बसों में शिफ्ट किया गया। हाईजैक की जाने वाली बस ग्वालियर की कल्पना ट्रैवल्स की है। घटना के पीछे लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।