आगरा

एसपी सिटी कार्यालय के सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, एसपी सिटी की रिपोर्ट आई नेगेटिव

आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में एसपी सिटी कार्यालय में तैनात सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य पांच पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेजा गया है। एसपी सिटी प्रमोद रोहन बोत्रे ने अपनी खुद की भी कोविड-19 की जांच कराई थी, लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

एसपी सिटी कार्यालय में तैनात दो पुलिसकर्मियों को दो दिन पहले जुकाम के साथ बुखार आया था। इसकी जानकारी होने पर एसपी सिटी प्रमोद रोहन बोत्रे ने शुक्रवार को पूरे स्टाफ की जांच करवाई और खुद भी जांच के बाद एक दिन के लिए क्वारंटाइन हो गए। कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आई तो उसमें सात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही ऑफिस में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों को होम क्वारंटाइन किया गया हैं।

एसपी सिटी प्रमोद रोहन बोत्रे ने बताया कि तीन दिन के लिए लोगों से आग्रह है कि कार्यालय प्रार्थना पत्र लेकर नहीं आएं। अपनी समस्या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर बताएं। यह उनकी सुरक्षा के लिए है। इस दौरान पूरा ऑफिस सेनेटाइज कराया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि कार्यालय में सरकारी कार्य जारी रहेगा। जो कर्मचारी नेगेटिव आए हैं, उन्हें दूर-दूर बैठाया जाएगा और सामाजिक दूरी का पालन किया जायेगा।