आगरा

अनलॉक-4 के पहले दिन ही 69 नए मामले आए सामने, अब कोरोना के कुल 2970 मामले

आगरा (बृज भषण): ताजनगरी में अनलॉक-4 के पहले दिन यानि एक सितंबर को कोरोना के 69 नए केस सामने आए। इसके साथ ही अब आगरा में कुल 2970 मामले हो गए हैं। 2409 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब आगरा में 454 एक्टिव केस हैं। इससे पहले सोमवार को दिनभर में 64 नए केस रिपोर्ट हुए थे।

आगरा में बीेते तीन दिनों मे 200 के करीब नए मामले सामने आए है। जिससे जिला प्रशासन के साथ-साथ अब स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों की भी चिंता बढ़ने लगी है। वहीं जिला अधिकारी प्रभु एन सिंह ने लोगों से अपील की है कि अनलॉक-4 में शहर में लोगों को काफी राहत दी गई है, लेकिन ऐसे में भी जब कोई जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकले।