आगरा (रोमा): प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के कोरोनावायरस पाए जाने के बाद छावनी सामान्य अस्पताल को अगले 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इसके साथ ही समस्त स्टाफ और चिकित्सकों को दो दिन होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
बता दें कि सोमवार को मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने छावनी सामान्य अस्पताल का निरीक्षण किया था। यहां वे करीब एक घंटे तक रहे थे। उन्होंने डॉट सेंटर का निरीक्षण किया था और मरीजों से भी मिले थे। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारी और भाजपा के कुछ नेता भी उनके साथ रहे थे। छावनी परिषद की सीईओ ज्योति कपूर ने बताया कि समाज कल्याण मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आगरा छावनी के अस्पताल को अगले 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। स्टाफ और चिकित्सकों को दो दिन के लिए आइसोलेशन में भेजा गया है। साथ ही पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया जा रहा है।