आगरा

आगरा में तीन दिनों में आए कोरोना के 215 नए मामले, कुल 3116 केस

आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी आगरा में कोरोना वायरस का संंक्रमण अब एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता जा रहा है। सितंबर माह के तीन दिनों में ही कोरोना वायरस के 215 नए मामले सामने आए है। जहां मंगलवार को 69 केस, बुधवार को 71 केस रिपोर्ट हुए थे, वहीं गुरुवार को 75 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। हर दिन यहां मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 3116 पर पहुंच गई है।

इसके साथ ही अब आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 515 हो गई है, जो चिंता का विषय है। पहले कभी भी एक्टिव केसों की संख्या इतनी नही रही है। आगरा में कोरोना वायरस से एक और मौत होने पर मृतक संख्‍या 108 हो गई है। आगरा में ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2494 हैं। अब तक तक 1,25,185 लोगों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है। वहीं कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की दर 80.04 फीसद हो गई है।