आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक की मौत छ: घायल

आगरा (बृज भूषण): रफ्तार के कहर ने आज फिर एक व्यक्ति की जान ले ली। रविवार को आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 22वें माइलस्टोन पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस सड़क हादसे में कार में बैठे छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। 

ये दर्दनाक हादसा आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र अतंर्गत आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है। फर्रुखाबाद के मोहल्ला आजादनगर निवासी आशुतोष गुप्ता अपनी मां, , बहन, पत्नी, बेटा और बेटी के साथ कार से फर्रुखाबाद से अहमदाबाद जा रहे थे। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के 22वें माइलस्टोन पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार कई बार पलटी खाते हुए एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। 

घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की सेफ्टी वैन और आगरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान आशुतोष गुप्ता की मां माया देवी की मौत हो गई। 

पुलिसकर्मियों ने हादसे का कारण जानने के लिए सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक की तो उनके होश उड़ गए। एक्सप्रेस-वे पर कार तेज रफ्तार से आ रही थी। इसके कारण ही मामूली मोड़ पर कार अनियंत्रित हो गई और बाद में डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस का कहना है कि ओवरस्पीड के कारण यह हादसा हुआ है।