आगरा (रोमा): थाना मलपुरा क्षेत्र में आज शाम को स्लीपर बस और मारुति ईको कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में ईको कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा के अमर ट्रैवल्स की स्लीपर बस 20 यात्रियों को जयपुर के लिए लेकर निकली थी। बस जगनेर रोड पर होकर न्यू दक्षिणी बाइपास के लिए जा रही थी। वहीं दूसरी ओर से आ रही ईको कार करीब 10- 12 यात्रियों को लेकर आगरा की ओर आ रही थी। मलपुरा क्षेत्र में बरारा नहर पेट्रोल पंप के पास बस और ईको कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। बस की टक्कर से ईगो कार के परखच्चे उड़ गए और चीख पुकार मच गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस अपने वाहनों से घायलों को वहां से अस्पताल ले गई। इनमें से एक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि ओवरटेक के कारण ये हादसा हुआ है।
इस सड़क हादसे में बस का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार यात्रियों को दूसरी बस से जयपुर के लिए भेजा। मृत व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है।