मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने नवरात्र उत्सव के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिए है। गृह विभाग ने कहा है कि सभी लोग कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी किए गए सभी दिशा- निर्देशों का पालन करेंगे। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति घर में मूर्तियां 2 फीट से अधिक नहीं हो सकती हैं और पंडालों को 4 फीट से कम होना चाहिए। वहीं इस बार गरबा और डांडिया कार्यक्रम नहीं होंगे। ऐसी उम्मीद है कि मंगलवार को गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स का ऐलान किया जा सकता है।
मुंबई महानगरपालिका ने मंगलवार को एलान किया कि महानगर में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को सार्वजनिक वाहनों जैसे बस, टैक्सी और रिक्शा में बैठने नहीं दिया जाएगा। मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मॉल्स, दफ्तर और सोसाइटियों समेत अन्य जगहों पर ‘नो मास्क, नो एंट्री’ के पोस्टर चस्पा किए जाएंगे।