आगरा क्राइम

हाथरस कांड के विरोध में वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

आगरा (रोमा): हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। आगरा में भी हाथरस कांड को लेकर सफाई कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। वाल्मीकि समाज के अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित करने के फैसले के विरोध में सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर आए। नगर निगम अधिकारियों ने जबरन कूड़ा उठाने वाले गाड़ियां निकलवाने के मामले ने उग्र रूप ले लिया। बवाल इतना बढ़ गया कि सफाई कर्मचारियों ने जमकर पथराव और पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

बीते चार दिनों से बाल्मीकि समाज हाथरस कांड को लेकर न्याय की मांग करते हुए हड़ताल पर है। शुक्रवार शाम को सर्किट हाउस में बाल्मीकि महापंचायत के पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों की वार्ता हुई और समाज के संगठनों ने हड़ताल को स्थगित करने का फैसला ले लिया। शनिवार सुबह जब लोहामंडी थाना क्षेत्र के राजनगर स्थित आईडीएच वर्कशॉप पर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को निकाला जाने लगा तो कर्मचारियों ने विरोध जताया और हड़ताल खत्म न करने का हवाला दिया। इसको लेकर अपर नगर आयुक्त और सफाई कर्मियों में काफी बहस हुई। जबरन गाड़ियां निकाले जाने पर सफाईकर्मी उग्र हो गए और उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, नगर आयुक्त और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख सफाईकर्मी और उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सबको खदेड़ दिया।

इस घटना पर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि पथराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और सभी पर कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर लगातार नज़र रखी जा रही है और साथ ही शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से विशेष नजर रखी जा रही है।