आगरा

त्योहारों से पहले ऑटोमोबाइल बाजार ने पकड़ी रफ्तार, बुक हुए 1900 वाहन

आगरा (रोमा): कोरोना के चलते कई महीनों से मंदी झेल रहे ऑटोमोबाइल बाजार इस नवरात्र से फिर से फर्राटा भरने के लिए तैयार है। ताजनगरी में अब तक 1900 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार 2600 वाहन बिक सकते हैं। इसे देखते हुए कई कंपनियों ने कार, स्कूटर और बाइक के नए मॉडल बाजार में उतार दिए हैं। सबसे ज्यादा मांग तेज रफ्तार बाइक की है।

कारों में अभी भी पेट्रोल कार ही पहली पसंद बनी हुई है। बुकिंग में भी 80 फीसदी पेट्रोल और 20 फीसदी डीजल कार की हुई हैं। इसके अलावा 150 सीसी से कम के स्कूटर और बाइक की बुकिंग ज्यादा है। युवाओं में तेज रफ्तार के साथ स्टाइलिश बाइक का आकर्षण है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले बुकिंग दस फीसदी कम है लेकिन लॉकडाउन के झटके के बाद आ रहे ग्राहक नई उम्मीद जगा रहे हैं।

आगरा ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मयूर बसंल ने कहा कि नवरात्र को लेकर शहरभर से 2600 वाहन की डिलीवरी होने की उम्मीद है। अब तक टू व्हीलर और फॉर व्हीलर मिलाकर करीब 1900 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। कंपनियां 15 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक की छूट मुहैया करा रही हैं। 

बता दें कि 17 अक्तूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होने जा रहा है। इसी के साथ त्योहारी और सहालग की खरीदारी की भी शुरुआत हो जाएगी।