आगरा (रोमा): एमबीबीएस प्रोफेशनल अंतिम वर्ष की परीक्षा में 10 मुन्ना भाई अनोखे तरीके से नकल करने का मामला सामने आया है। ये सभी ताबीज में फिट किए गए मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक सर्किट और कान में लगी ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए परीक्षा केंद्र पर नकल करते रंगे हाथ पकड़े गए। परीक्षा का केंद्र के बाहर बैठे शातिर मुन्ना भाइयों के सवालों को हल करने में मदद कर रहे थे। परीक्षा केंद्र पर तैनात कक्ष निरीक्षक को शक होने पर तलाशी ली गई तो इनका भंडाफोड़ हो गया। इन सभी के खिलाफ थाना न्यू आगरा में केस दर्ज किया गया है।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की एमबीबीएस प्रोफेशनल के अंतिम वर्ष की परीक्षा में एत्मादपुर के एफएच मेडिकल कॉलेज के 90 छात्रों का परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में है। कैंपस के दो कक्षों में चल रही परीक्षा में मंगलवार सुबह प्रथम पाली में नेत्र विज्ञान की परीक्षा थी। इस दौरान सुबह करीब 9:30 बजे कक्ष निरीक्षक ने देखा कि कई छात्र धीरे- धीरे कुछ बोल रहे हैं। कोई अपने ताबीज पर, तो कोई काम को हाथ कान पर लगा रहा है। शक होने पर एक छात्र की तलाशी ली गई, तो उसके कान में एक ब्लूटूथ डिवाइस निकली। इसके बाद सभी छात्रों की तलासी ली गई तो उसमें 10 छात्रों के पास बड़े आकार के ताबीज गले में डले हुए मिले। इन ताबिजों को खोल कर देखा गया तो इसके अंदर मोबाइल की तरह काम करने वाली इलेक्ट्रॉनिक सर्किट लगा था जिसमें सिम कार्ड भी था।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सर्किट और डिवाइस को जप्त कर पुलिस को बुला लिया और इन सभी 10 छात्रों के खिलाफ थाना न्यू आगरा में तहरीर दे दी। विश्वविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में थाना न्यू आगरा में तहरीर दे दी गई है। साथ ही इनके खिलाफ विश्वविद्यालय स्तर पर भी कार्यवाही की जाएगी।
आगरा पुलिस ने विश्वविद्यालय की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर थाना न्यू आगरा में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस को संदेह है कि नकल के पीछे कोई बड़ा रैकेट भी हो सकता है। इसके चलते सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।