उत्तर प्रदेश देश दुनिया धर्म मथुरा

25 अक्टूबर से फिर खुल रहे बांके बिहारी मंदिर के पट, एक दिन में सिर्फ 500 भक्त ही कर सकेंगे दर्शन

वृंदावन, मथुरा: बांके बिहारी मंदिर के द्वार रविवार से एक बार फिर भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। नई व्यवस्था के साथ भक्तों को रविवार सुबह आठ बजे से श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जायेगा।

शुक्रवार को याचिकाओं पर सुनवाई के बाद अदालत ने पूर्व के आदेश के अनुसार मंदिर खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद प्रशासन ने भक्तों के लिए खोले जाने का आदेश जारी कर दिया। इससे बिहारी जी के भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि मंदिर में दर्शन की नई तरह से व्यवस्था कराई गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालु को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा। वहीं स्थानीय श्रद्धालु पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश पा सकेंगे। 

24 अक्तूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कर दर्शन पा सकेंगे। एक दिन में केवल 500 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा। श्रद्धालु सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक और शाम को 5:30 से 9:30 तक ठाकुरजी के दर्शन कर सकेंगे।