आगरा (बृज भूषण): ताजनगरी में दिसंबर 2022 तक आगरा मेट्रो रेल सेवा शुरु हो जायेगी। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय सचिव और यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के चेयरमैन दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि दिसंबर 2022 तक शहर के सात किमी में मेट्रो दौड़ने लगेगी। जबकि मेट्रो के दोनों कॉरिडोरों का काम 2025 तक पूरा हो जाएगा।
आगरा मेट्रो रेल में सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर का पहला कॉरिडोर और आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरा कोरिडोर 16 किमी का होगा। इस 30 किलोमीटर लंबे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 8369 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। शहर में 30 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रैक होगा। पहले कॉरिडोर में बनने वाले तीन स्टेशन बसई, फतेहाबाद रोड, ताज पूर्वी गेट और पीएसी ग्राउंड में बनने वाले डिपो निर्माण के लिए टेंडर किए जा चुके है। पीएसी ग्राउंड में डिपो बनने का काम शुरु हो गया है। पहले चरण में सात किलोमीटर मेट्रो सेवा शुरु होगी। एक किलोमीटर ट्रैक बिछाने में करीब 60 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।
मेट्रो न्यू से जुड़ेंगे देश के कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र
केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि देश में पहले मेट्रो, फिर मेट्रो लाइट और अब केंद्र सरकार मेट्रो न्यू शुरू करने जा रही है। मेट्रो न्यू प्रोजेक्ट में 60 करोड़ प्रति किमी लागत आएगी। मेट्रो न्यू ट्रेनें छोटे कस्बों और ग्रमीण क्षेत्रों को जोड़ेगी। इस कंसेप्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास
यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट से सभी एनओसी मिल चुकी है। वहीं राष्ट्रीय स्मारक समिति की एनओसी की प्रक्रिया चल रही है, ये एनओसी भी जल्द मिल जायेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर सकते है।