मथुरा: कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के द्वार सोमवार से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए है। सुबह सात बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों ने ठाकुर जी के दर्शन किए। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अनलॉक-1 के लिए जारी गाइडलाइन में 8 जून से मंदिर खोलने के आदेश जारी किए थे। मंदिर प्रबंधन ने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) और सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया। सभी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग और सैनेटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया। लेकिन वृंदावन के प्रमुख मंदिर सोमवार को भी नहीं खुले। क्योंकि मंदिर प्रबंधकों ने हाथ खड़े कर दिए। इसके कारण वृंदावन के प्रमुख बांके बिहारी मंदिर, रंगजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर और शाहजी मंदिर नही खुल सके।
वृंदावन में मंदिर के कपाट बंद रहे लेकिन बांकेबिहारी सहित प्रमुख मंदिरों के बाहर पहुंचे कृष्ण भक्त अपने आराध्य को तो नहीं निहार सके, लेकिन अपने अराध्य के प्रति भक्तों की आस्था कम नही हुई। भक्तों ने प्रभु के सामने अपने भाव को जरूर प्रकट किया। किसी ने मंदिर की देहरी पर माथा टेका तो कई भक्तों ने मंदिर के बाहर से खड़े होकर हाथ जोड़कर भगवान से देश को कोरोना वायरस से मुक्त करने की प्रार्थना की।