आगरा (रोमा): फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। रिया चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले क्या करती थी, कहां रहती थी, इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने आगरा में बचपन गुजारा था, इस बात को सुनकर हर कोई हैरान हो सकता है।
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सन् 2002 से 2007 तक आगरा के सेंट क्लेयर्स स्कूल में पांचवीं से नौंवीं तक की पढ़ाई की हैं। सेना में अधिकारी रहे रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती की उस दौरान आगरा में तैनात रहे थे। रिया पढ़ाई में होशियार होने के साथ ही डांस, म्यूजिक और खेल में अव्वल थी। सातवीं क्लास में उसने एमटीवी के एक शो में भाग लिया था। यहीं से उसका ग्लैमर की दुनिया के प्रति आकर्षण बढ़ा। सेंट क्लेयर्स स्कूल के प्रिंसिपल फादर भास्कर जेसुराज ने बताया कि जिस समय रिया चक्रवर्ती स्कूल में पढ़ती थी, उस समय स्कूल के प्रिंसिपल फादर जोसफ डबरे थे। रिया स्कूल की एक होनहार विद्यार्थी थी और पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी।
वहीं रिया के स्पोर्ट्स टीचर अजित सिंह ने बताते है कि रिया चक्रवर्ती पढ़ाई के साथ- साथ बास्केट बॉल की भी होनहार खिलाड़ी थी। वह बास्केटबॉल बहुत अच्छा खेलती थी। खुद कक्षा 9 की होने के बाद भी वह अपनी सीनियर्स कक्षा 12वी की छात्राओं को बास्केटबॉल हरा देती थी । रिया के द्वारा खेले गए गेम को देखते हुए स्कूल के द्वारा उसको वुमन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था।
रिया की स्कूल में 10 से ज्यादा सहेलियां थीं। उनमें से रिया की पांच सहेलियां राजपत्रित अधिकारी बनीं। इनमें प्रतीक्षा गोलस, विन्सी, रीता शर्मा, नताशा वर्मा हैं। रिया स्कूल की बास्केटबॉल टीम की सदस्य थी और अब एक फिल्म अभिनेत्री है।