- 35 देशों के 200 से ज्यादा एग्जीबिटर्स कर रहे शिरकत
- उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच समूह को दिया एक्सीलेंस अवार्ड
- शू फेयर के पहले दिन पांच हजार से अधिक विजिटर्स पहुंचे
आगरा। एफमेक द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर में लेदर, शू, कम्पोनेंट, मशीनरी फेयर ‘मीट एट आगरा 2024’ के 16वें संस्करण का शुक्रवार को उद्घाटन हुआ। शू फेयर का उद्घाटन मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग, लेदर सेक्टर स्किल कॉउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स एस. नैयर अली नजमी, स्टेट जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर मारुति शरण चौबे, जॉइंट कमिश्नर इंडस्ट्री अनुज कुमार, एमएसएमई के संयुक्त निदेशक आरके भारती और एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर, फेयर ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश गर्ग ने कहा कि हमारे देश में लघु उद्योग क्षेत्र हमेशा से आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इस प्रकार के आयोजन न केवल उद्योगों को एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि नवाचार, विकास और कौशल निर्माण में भी सहायक होते हैं। लघु उद्योग निगम इस दिशा में सरकार की योजनाओं को लागू करने में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। लेदर सेक्टर स्किल कॉउंसिल के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन ने कहा कि मीट एट आगरा अपने आयोजन के उद्देश्य में लगातार सफलता पा रहा है। यह फेयर इंटरनेशनल बन गया है।
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि कंपोनेंट्स की दृष्टि से हमें जूता उद्योग को और मजबूत करना होगा। तीन साल में 5 परसेंट या 10 परसेंट वृद्धि का लक्ष्य तो ठीक है, लेकिन असल में हमारा लक्ष्य कहीं बड़ा होना चाहिए । हमें स्पोर्ट्स शूज, स्नीकर, एथलेटिक शूज, और विशेष प्रकार के स्पोर्ट्स शूज जैसे फुटबॉल, गोल्फ, क्रिकेट आदि के विकल्प भी विकसित करने होंगे।
इस वर्ष मीट एट आगरा में ताइवान, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, इटली, चीन और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों के विशेष प्रतिनिधि मंडल भाग ले रहे हैं। ताइवान के प्रतिनिधि मंडल ने आभार व्यक्त किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गत वर्ष के टर्नओवर के आधार पर पांच समूहों को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।