आगरा (केएम सिंह): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर कार्यरत सफाईकर्मियों और रेल कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। सोमवार दोपहर ईदगाह रेलवे स्टेशन पहुंचे जिला संयोजक भाजपा व मंडल रेल उपयोग करता परामर्श दात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व जोनल रेलवे उपयोग करता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह नलवंशी ने रेल अधिकारियों की मौजूदगी में रेल अधिकारियों व कर्मचारीगण व सफाई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के चलते उनकी सुरक्षा उपकरण सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। वही मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व देवेंद्र नलवंशी ने सभी कोरोना योद्धाओं के स्वस्थ रहने और परिवार के कुशल रहने की कामना भी की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से स्टेशन प्रबंधक विश्वनाथ शर्मा, रमेश प्रसाद, उप स्टेशन प्रबंधक ईश्वर दयाल, जगन कुमार, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Agra Lockdown Update: आगरा प्रशासन ने जारी की कंटेनमेंट जोन की लिस्ट, देर रात तक जारी होगी गाइड लाइन
आगरा (बृज भूषण): लॉकडाउन 4 आज खत्म हो रहा है। लॉकडाउन-5 और अनलॉक-1 के लिए आज उत्तर प्रदेश सरकार ने दिशा- निर्देश भी जारी कर दिए है। यूपी में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगा। यूपी में कल से दुकानें, कार्यालय खुलने लग जाएंगे। इसी बीच आगरा जिला प्रशासन ने नए कंटेंनमेंट जोन की सूची जारी […]
महंगाई को लेकर सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस
आगरा: खाद्य पदार्थों, गैस सिलेंडर और पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों से बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। ताजनगरी में बीते दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तांगा में बैठकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की, तो वहीं आज हस्ताक्षर अभियान चलाकर महंगाई को लेकर सरकार के […]
पालकी में पधारे स्वर्ण वरद वल्लभा गणेश, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
आगरा (रोमा)। नासिक के ढोल की धुन पर थिरकते हुए सैंकड़ों श्रद्धालु निहाल हुए स्वर्ण वरद वल्लभा महागणति के दर्शन करके। विघ्न विनाशक ने मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकल कर पालकी में पधार भक्तों को दर्शन दिए। दिव्यता और भव्यता से परिपूर्ण आयोजन छलेसर− फिरोजाबाद रोड स्थित श्रीवरद वल्लभा महागणपति मंदिर में संपन्न हुआ। […]