आगरा (केएम सिंह): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर कार्यरत सफाईकर्मियों और रेल कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। सोमवार दोपहर ईदगाह रेलवे स्टेशन पहुंचे जिला संयोजक भाजपा व मंडल रेल उपयोग करता परामर्श दात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व जोनल रेलवे उपयोग करता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह नलवंशी ने रेल अधिकारियों की मौजूदगी में रेल अधिकारियों व कर्मचारीगण व सफाई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के चलते उनकी सुरक्षा उपकरण सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। वही मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व देवेंद्र नलवंशी ने सभी कोरोना योद्धाओं के स्वस्थ रहने और परिवार के कुशल रहने की कामना भी की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से स्टेशन प्रबंधक विश्वनाथ शर्मा, रमेश प्रसाद, उप स्टेशन प्रबंधक ईश्वर दयाल, जगन कुमार, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
कोरोना वायरस ने किया खाकी पर हमला, ताजनगरी में अब तक 80 से अधिक पुलिसकर्मी हो चुके है संक्रमित
आगरा (रोमा): कोरोना वायरस ने खाकी पर भी हमला कर दिया है। ताजनगरी आगरा में बीते 20 दिनों में 80 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके है। पिछले दिनों पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी। इन पुलिसकर्मियों ने यूपी में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर मतगणना तक में ड्यूटी की है। कोरोना संक्रमण की […]
एसएन मेडिकल कॉलेज में रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी, कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही परेशान
आगरा: आगरा का एसएन मेडिकल कॉलेज रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी हो गई है। ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन तीमारदारों से कह रहा है कि वे चाहें तो इंजेक्शन खरीद कर लगवा सकते है। कोरोना संक्रमित मरीजों में रेमडेसीविर […]
ट्रैक्टर चालक की मौत से गुस्साएं लोगों ने किया बवाल, पुलिस चौकी में आगजनी, पथराव
आगरा (बृज भूषण): ताजगंज में आज दोपहर ट्रैक्टर चालक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने तोरा चौकी पर जमकर पथराव किया और उसमें आग लगा दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस फोर्स ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। दोपहर करीब 12:30 बजे ताजगंज के करबना निवासी पवन अपनी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा […]