आगरा (बृज भूषण): 7 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। वहीं सूबे के मुख्यमंत्री इस दौरान आगरा में मौजूद रहेंगे। आगरा के पीएसी ग्राउंड में शिलान्यास के कार्यक्रम के तैयारियां आखिरी दौर में है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी कुमार केशव ने आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी मीडिया से सांझा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली व नोएडा मेट्रो की अपेक्षा आगरा की मेट्रो ज्यादा आधुनिक व तेज होगी। इसमें एलईडी डिस्प्ले, एडवांस सिग्नलिंग सिस्टम, कोच की डिजायन नए होंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ की तर्ज पर आगरा मेट्रो के सभी स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग कंसेप्ट पर बनेंगे। सभी मानक व सुविधाए होंगी।
आगरा के लोगों के सहयोग से हम पांच साल में 30 किमी मेट्रो के दोनों कॉरीडोर का प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे। पहले दो साल में जामा मस्जिद से ताजमहल पूर्वी गेट तक छह किमी में छह स्टेशन के सेक्शन में ट्रेन ट्रायल शुरू हो जाएगा। वहीं उन्होंने शिलान्यास की तैयारियों का जायजा भी लिया।
मेट्रो के आने से आगरा में रोजगार की सभावनाएं भी बढ़ेंगी। तीन से पांच साल तक प्रोजेक्ट में आठ से 10 हजार लोग काम करेंगे। वहीं मेट्रों संचालन के लिए 650 लोगों का मेट्रो का स्टाफ होगा।