आगरा उत्तर प्रदेश

Agra Metro Rail: जल्द शुरु होगी आगरा मेट्रो रेल, पहले कॉरीडोर के लिए तैयारियां शुरु

आगरा (रोमा): ताजनगरी में मेट्रो ट्रेन का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार सुबह 10 बजे से फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के पास मेट्रो के पहले स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया। इसके लिए सबसे कार्यदायी संस्था ने बेरिकेडिंग भी कर दी है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की कार्यदायी संस्था सेम इंडिया बिल्टवेल ने आगरा मेट्रो के पहले कॉरीडोर का कार्य कर रही है। यहां फतेहाबाद मार्ग पर मेट्रो स्टेशन बनेगा। पहले चरण में 273 करोड़ से तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है।

आगरा के फतेहाबाद रोड, बसई और ताज पूर्वी गेट मेट्रो स्टेशन के निर्माण का ठेका सैम इंडिया बिल्टवेल लिमिटेड को मिला है। वहीं मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड में बनेगा। यूपीएमआरसी ने तीन सप्ताह पूर्व ग्राउंड में बेरिकेडिंग करा दी है, जबकि अभी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। आज सुबह इंडिया बिल्टवेल ने टीडीआई मॉल के पास फतेहाबाद रोड पर डिवाइडर के बीचो बीच बेरिकेडिंग का कार्य पूरा किया। यूपीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि फतेहाबाद रोड स्टेशन का कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके बाद बसई और ताज पूर्वी गेट स्टेशन का कार्य चालू होगा।

बता दें कि आगरा में दिसंबर 2022 तक पहले चरण में छह स्टेशनों के बीच सात किमी मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। सिकंदरा से ताजमहल के पूर्वी गेट तक पहले कॉरीडोर में 14 और कालिंदी विहार से आगरा कैंट तक दूसरे कॉरीडोर में 15 स्टेशन बनेंगे।  दोनों कॉरीडोर पर लगभग 3380 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 

यूपीएमआरसी कॉरिडोर एक में चार मेट्रो स्टेशनों को इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित करेगा। इसमें आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से यात्री बस अड्डे जाकर सड़क मार्ग से यात्रा के लिए बस पकड़ सकेंगे। दूसरा बस अड्डा बिजली घर होगा। इसलिए जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन भी इंटरचेंज स्टेशन होगा। राजामंडी मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को रेलवे स्टेशन जाकर रेल मार्ग से यात्रा की सुविधा होगी। सिकंदरा से ताजमहल तक 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर में चार मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी। आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन से यात्री रूट बदलकर कालिंदी विहार से आगरा कैंट जाने वाली मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।

इसी तरह आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक दूसरे कॉरिडोर में सुभाष पार्क, मंडी समिति, एमजी रोड और आगरा कैंट स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो स्टेशन होने से मेट्रो के यात्री रेल मार्ग से यात्रा कर सकेंगे। सुभाष पार्क और एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए भूमिगत निकास द्वार होगा।