आगरा (रोमा): आगरा रेल मंडल ने माल लदान में नया रिकार्ड कायम कर दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष के माल लोडिंग लक्ष्य 3.75 मीट्रिक टन को वर्तमान वित्तीय वर्ष में 10 माह में ही पूरा कर लिया।इससे आगरा रेल मंडल ने 517 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है।
रेलवे माल लदान बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए बिजनेस डवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ बीडीयू के प्रयासों के चलते ही यह लक्ष्य प्राप्त किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक 3.76 मीट्रिक टन माल का लदान हो चुका है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 24 फीसद अधिक है। माल ढुलाई से अभी तक 517 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है।
आगरा रेल मंडल ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में माल लदान का लक्ष्य 4.2 मीट्रिक टन निर्धारित किया है। आगरा रेल मंडल को उम्मीद है कि इस लक्ष्य को वह जल्द ही प्राप्त कर लिया जाएगा। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आइटीसी के साथ खेराली स्टेशन से एसटीएस स्कीम के तहत करार किया गया है। उम्मीद है पहले के माल लदान के 4.06 मीट्रिक टन के रिकार्ड को तोड़कर 4.20 मीट्रिक टन का नया रिकार्ड बनाया जाएगा।