आगरा (केएम सिंह): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर कार्यरत सफाईकर्मियों और रेल कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। सोमवार दोपहर ईदगाह रेलवे स्टेशन पहुंचे जिला संयोजक भाजपा व मंडल रेल उपयोग करता परामर्श दात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व जोनल रेलवे उपयोग करता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह नलवंशी ने रेल अधिकारियों की मौजूदगी में रेल अधिकारियों व कर्मचारीगण व सफाई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण के चलते उनकी सुरक्षा उपकरण सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। वही मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य संतोष सिंह सिकरवार व देवेंद्र नलवंशी ने सभी कोरोना योद्धाओं के स्वस्थ रहने और परिवार के कुशल रहने की कामना भी की है। इस मौके पर प्रमुख रूप से स्टेशन प्रबंधक विश्वनाथ शर्मा, रमेश प्रसाद, उप स्टेशन प्रबंधक ईश्वर दयाल, जगन कुमार, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
विदेशी पक्षियों से गुलजार हुआ सूर सरोवर पक्षी विहार, देखिए मनोहारी दृश्य
आगरा (बृज भूषण): सूर सरोवर पक्षी विहार (रामसर साइट) में इन दिनों विदेशी प्रवासी पक्षियों से गुलजार है। अब आगरा का पक्षी विहार भरतपुर के केवला देव घना पक्षी विहार को कड़ी टक्कर दे रहा है। इन दिनों हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर विदेशी पक्षिय़ों ने आगरा के कीठम झील में अपना बसेरा बना […]
तेज तर्रार छवि क आईपीएस प्रभाकर चौधरी बने एसएसपी आगरा
आगरा (रोमा): आईपीएस प्रभाकर चौधरी को जिला के एसएसपी बनाए गए हैं। तेज तर्रार छवि वाले 2010 बैच के आईपीएस प्रभाकर चौधरी आगरा में एएसपी के पद पर रहे हैं। वहीं आईपीएस सुधीर कुमार सिंह को सहारनपुर का डीआईजी बनाया गया है। आईपीएस प्रभाकर चौधरी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले […]
स्कूल फीस जमा करने के लिए फेस मास्क बचेने को मजबूर मासूम छात्र
आगरा: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते देश मे लॉकडाउन लागू होने के बाद करीब तीन महीने बिना कामकाज के घर रहने के कारण लोगों के न सिर्फ रोजगार खत्म हुए बल्कि परिवार के भरण पोषण के लिए दो जून की रोटी के भी लाले पड़ गए हैं। ऐसे में स्कूलों का सितम और देखने […]