आगरा देश दुनिया

ताजनगरी में अनलॉक हुए स्मारक, पर्यटकों ने मेहताब बाग से किया ताजमहल का दीदार

आगरा (रोमा): ताजनगरी में स्मारकों पर 168 दिनों से लगा ताला मंगलवार को खोल दिया गया। आज से विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी, एत्मादउद्दौला, सिकन्दरा, मेहताब बाग, रामबाग, मरियम टॉम्ब पर्यटकों के लिए खोले गए हैं। ताजमहल और आगरा किला अभी नहीं खुले हैं। लेकिन पर्यटकों ने मेहताब बाग से ही ताजमहल का दीदार कर अपनी हसरत पूरी की और ताज संग फोटो खिंचवाए।

अनलॉक हुए स्मारकों पर पहले दिन बहुत ही कम संख्‍या में पर्यटक पहुंचे। फतेहपुर सीकरी के स्मारक को देखने लिए पर्यटक नही गए, लेकिन वहां स्थित दरगाह पर इबादत के लिए लोग पहुंचे। वहीं सिकंदरा में जरूर कुछ पर्यटक दीदार के लिए पहुंचे। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने एहतियात बरतते हुए 17 मार्च से देशभर में सभी स्मारक बंद कर दिए थे। अनलाॅक-टू में छह जुलाई को देशभर में सभी स्मारक खुल गए थे, लेकिन आगरा में जिला प्रशासन ने स्मारकों को खोलने की अनुमति नहीं दी थी।

मंगलवार से आगरा में ताजमहल व आगरा किला को छोड़कर एएसआई संरक्षित अन्य सभी स्मारक खुल गए। एएसआइ ने कोविड-19 के चलते स्मारकों को खोलने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में कैरिंग कैपेसिटी लागू की है। एसओपी के अनुसार इन स्मारकों में एक दिन में अधिकतम दो हजार सैलानी ही प्रवेश पा सकेंगे। स्मारकों पर पर्यटक को टिकट ऑनलाइन ही बुक करनी होंगी, क्योंकि टिकट विंडो बंद रखे गए हैं।

थर्मल स्क्रीनिंग, हाथों को सेनेटाइज कराने और रज़िस्टर में ब्यौरा दर्ज करने के बाद ही पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश दिया गया। फिलहाल साप्ताहिक बंदी के चलते रविवार को स्मारक बंद रहेंगे।