- आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन ने वीरांगना सम्मान समारोह किया आयोजित
- वीर सपूतों की दास्तां सुन वीर नारियों के छलके आंसू
- शहीदों के परिजनों ने सरकार से शहीद स्मारक बनाने की मांग
- कार्यक्रम में शहीदों के परिजन के साथ शहर के गणमान्य लोग रहे मौजूद
आगरा (रोमा): सामाजिक संस्था आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को होटल अतिथि वन में 9वां शौर्य रत्न अवार्ड आयोजित किया। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश गर्ग ने कहा कि शहीदों का देश हमेशा आभारी है। समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग ने शहीदों की याद में शहीद स्मारक बनाने पर जोर दिया। देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले रणबांकुरों की वीर गाथा सुनकर समारोह में मौजूद युवाओं की भुजाएं फड़क रही थी। भारत माता की जय के उद्घोष और वीर सपूतों की दास्तां सुनकर वीर नारियों के आंसू छलक पड़े।
कार्यक्रम में शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता, फूलन देवी, बृजेश देवी, राजश्री मिश्रा, शीला देवी, बेगम फरह, रेनू देवी, सुषमा देवी, विजय देवी, विमलेश देवी, कृष्णा देवी, धारा देवी, रजवंती देवी, मिथलेश देवी, सुमन देवी, धर्मावती लाल, रचना देवी, सुधा देवी, मेघा चौधरी, सीमा देवी, चंद्रावती, कमलेश देवी, प्रीति देवी, राजकुमारी, कपूरी देवी, राजेश देवी, राजेश, हर देवी, त्रिवेणी देवी सहित 30 से अधिक शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग, सुरेश चंद गर्ग, जीनत जीशान, बसंत गुप्ता डीजीसी, ओम करन, डॉ. रजनीश तिवारी, अवनीश कांत गुप्ता, ताज प्रेस क्लब के महासचिव केपी सिंह, मुरारी प्रसाद अग्रवाल व राजपाल कुशवाह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।