देश दुनिया

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो हुए कोरोना पॉजिटिव

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो कोरोना पॉजिटिव (Covid 19) घोषित किया गया है। उनको सांस लेने में परेशानी और फेफड़े में भी समस्या हो रही थी इसकी वजह से चिकित्सकों ने उन्हें कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए कहा था। सोमवार को राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो फेफड़े के स्कैन के लिए अस्पताल गए थे। बोल्‍सोनारो ने अपने कोरोना पॉजि‍टिव होने की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके दी।

बोल्‍सोनारो अब तक भीड़-भाड़ में घूमते रहे हैं। उन्‍होंने शारीरिक दूरी के नियम का भी पालन नहीं किया, जबकि ब्राजील में कोरोना के कारण गंभीर हालात बने हुए हैं और लगातार तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया में ब्राजील में कोरोना संक्रमण के मामलों में दूसरे नम्बर पर है। ब्राजील में अब तक 16 लाख 28 हजार से ज्‍यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा है। वहीं, ब्राजील में 65 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बोल्‍सोनारो शुरू से ही कोरोना महामारी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने पर आलोचनाओं के शिकार रहे हैं।